यूपी भाजपा में बदलाव की तैयारी, आखिर उत्तराखंड में कब?
15 जुलाई के बाद उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन स्तर से लेकर कई चीजों में बदलाव, उत्तराखंड को लेकर ठंडे बस्ते में पड़ा है कैबिनेट विस्तार और दर्जा धारियों का मामला
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में संगठन स्तर पर भाजपा ने बदलाव की तैयारियां शुरू कर दी है , संगठन के 40 से ज्यादा पदाधिकारियों को बदला जाएगा साथ ही आईटी सेल पर भी गिरेगी योगी सरकार की गाज।
ये सभी बदलाव आगामी चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में किए जा रहे हैं , जुलाई पहले सप्ताह से बदलाव की कवायद शुरू हो जाएगी , ये सभी बात इस समय हम इसलिए उठा रही है कि उत्तराखंड भाजपा में भी बदलाव की लहर का इंतजार काफी लंबा हो गया है , लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है साथ ही नगर निगम के चुनाव भी दहलीज पर खड़े हैं ऐसे में उत्तराखंड भाजपा संगठन अभी तक दिल्ली से हरी झंडी मिलने का इंतजार ही कर रहा है।
सवाल यह है कि अगर बदलाव करना है तो समय से क्यों नही किया जाता है क्या अंतिम समय में इमेज बदलने का धोका जनता को क्यू दिया जाता है, लंबा समय गुजर गया अभी तक कैबिनेट में बदलाव और नए चेहरों को लेकर मीडिया के साथ-साथ कार्यकर्ता भी इंतजार में थक गए हैं , दर्जा धारी मंत्रियों की राह ताक रहे बीजेपी के नेता अब थक हार कर चुपचाप बैठ गए है , कुछ शरारती नेता फर्जी लिस्ट को आगे करके अपने नामों को सामने लाने की नाकाम कोशिश भी कर चुके हैं ।
उत्तराखंड हर काम उत्तर प्रदेश में होने के बाद ही करता है क्या 15 जुलाई के बाद यहां भी बदलाव की बयार आएगी या भाजपा एक बार फिर ठंडे बस्ते में चीजों को डाल देगी यह देखने वाली बात होगी । तब तक आक्रोशित जनता और कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ेगा।