उत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

बारिश का कहर , देहरादून यम्केश्वर सहित कई जगह हुआ भारी नुकसान

देर शाम से हो रही बारिश ने गंगा सहित सभी सहायक नदियां उफान में लाया देहरादून टिहरी और आसपास के यमकेश्वर के क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

उत्तराखंड , 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों पर आफत का सैलाब मचा दिया है , बात करें देहरादून जिले की तो यहां लगातार हो रही बारिश नहीं मालदेवता रायपुर , डोईवाला वाला सहित कई इलाकों पर भारी तबाही मचाई है देर रात से ही आपदा कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ और जेल पुलिस के जवान लगातार रेस्क्यू में लगे हुए हैं मुख्यमंत्री ने आप तत्काल में पूरी कमान को अपने हाथों संभाल लिया है

शुक्रवार रात से शुरू हुए भारी बारिश के दौर ने उत्तराखंड में देहरादून, यमकेश्वर से लेकर कई स्थानों पर कहर बरपाया है। रातभर बारिश के दौर के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं और गंगा खतरे के निशान पर बह रही है। जबकि कई जगह नेशनल हाईवे पर मलबा आ गया है और भारी बारिश के टलते चारधाम यात्रा भी रुक गई है। SDRF और स्थानीय प्रशासन ऑन ग्राउंड उतरकर लोगों के राहत और बचाव में जुटा है, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मोर्चा संभाल लिया है और वे आपदा कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और लोगों से अपील भी की है कि वे बारिश के दौर के बीच नदी-नालों से दूर रहे हैं और ज्यादा निचले क्षेत्रों में आवाजाही से बचें।

Related Articles

Back to top button