उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिव
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन विनय त्यागी की AIIMS ऋषिकेश में मौत, आज होगा पोस्टमार्टम

बिग ब्रेकिंग
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन विनय त्यागी की AIIMS ऋषिकेश में मौत, आज होगा पोस्टमार्टम
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन विनय त्यागी की AIIMS ऋषिकेश में मौत हो गई है, ऋषिकेश एम्स में वेंटिलेटर पर था विनय त्यागी गौरतलब है कि बुधवार को हरिद्वार जिले में हुई मुठभेड़ के बाद हायर सेंटर भेजा गया था,आज AIIMS में पोस्टमार्टम होगा,
बीते बुधवार को पुलिस के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात विनय त्यागी को गोलियां मारने वाले दोनों हमलावरों को पुलिस ने खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दोनों काशीपुर (उधमसिंह नगर) के निवासी हैं।
शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य आरोपित सनी यादव उर्फ शेरा मेरठ में विनय त्यागी के साथ रंगदारी, वसूली के धंधे में शामिल रहा है। उसी हिस्सेदारी के 20 लाख रुपये मांगने पर विनय उसे हत्या की धमकियां दे रहा था। सनी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर विनय त्यागी की हत्या के इरादे से फायरिंग की थी।
वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए क्लिक करे __
https://youtu.be/bYpad5gTtjw?si=z1A-myFG4Ci6kA7u



