दायित्व धारियों की पहली लिस्ट फाइनल 40 नाम शामिल
पहली लिस्ट में हो सकती है 40 नाम की घोषणा ,सरकार जल्द कर सकती है दायित्वों की घोषणा
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
पहली लिस्ट में हो सकती है 40 नाम की हो सकती है घोषणा ,सरकार जल्द कर सकती है दायित्वों की घोषणा
देहरादून। प्रदेश सरकार जल्द दायित्वों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार मीटिंग के बाद उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संगठन महामंत्री अजय कुमार की सहमति के बाद मुख्यमंत्री से रात्रि में मुलाकात करके 40 नामों की सूची आपसी सहमति से फाइनल करी है मुख्यमंत्री 2 दिन के टिहरी दौरे पर है, सीएम के वापस लौटने के बाद राज्यमंत्री और दायित्व धारियों के नामों की घोषणा की जा सकती है ,
गौरतलब है कि शासन ने सभी विभागों से उनके अधीन आयोगों, निगमों, बोर्डों, समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार, अन्य दायित्व व महानुभावों के खाली पदों के बारे में तीन दिन के भीतर ब्योरा तलब किया था उसके बाद से ही कार्यकर्ताओं को उनके अनुभव के आधार पर एडजेस्ट करने की तैयारियां शुरू हो गई थी ।