उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

फिल्म स्टार गोविंदा के योग गुरु पुरुषोत्तम शर्मा ने लांच किया योग गीत

वर्ड म्यूजिक डे और योगा डे के दिन हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया लांच

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश,  आज वर्ड म्यूजिक डे है साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10 साल भी पूरे हो चुके है इस मौके पर योगकुटी के संचालक योगाचार्य संजय नौटियाल के आवहान पर मधुबन आश्रम मे योग का कार्यक्रम किया गया . ज़िसमे मुख्य अतिथी के रुप मे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद  त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहे साथ ही ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता मंमगाई और  मधुबन आश्रम के संचालक स्वामी परमानन्द जी के सानिध्य मे योग दिवस का कार्यक्रम हुआ।

इस यादगार मौके पर  योग की राजधानी ऋषिकेश मे योगा गुरु योगऋषि पुरूषोत्तम शर्मा के गीत  जो योग पर आधारित है कोसांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य अथितियो ने लांच किया ।

ये उत्तराखण्ड प्रदेश का पहला ऐसा गाना होगा जो की पूर्ण रुप से योग के उपर आधारित है. ज़िसको योगऋषि ने लिखा है ओर गाया भी है ज़िसका संगीत शशांक सिंह ने दिया है ज़िसमे सह गायन कुहु गुप्ता ने किया है .
आपको बता दे योग ऋषि पुरुषोत्तम शर्मा फैमस फिल्म स्टार गोविंदा के योग गुरु भी रह चुके।

इस गाने को सुनने के लिए क्लिक करे

Related Articles

Back to top button