UNCATEGORIZED

राजाजी नेशनल पार्क में फर्जी कॉल सेंटर

काम करने वाले आसाम के दो युवक और युवती ने लगाया आरोप, मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप संचालक करवाता था विदेशों में कॉल फोन छीनकर गंगा में फेंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , राजाजी टाइगर रिजर्व के कुनाव गांव में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मामला सामने आया है , हालांकि अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है , लेकिन उसमें काम करने वाले दो युवक और एक युवती ने जो आसाम के निवासी हैं ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई , उनका कहना था कि उनसे विदेशों में कॉल करवा कर कोई स्कैम किया जा रहा है , लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है और हम तीनों पर दबाव बनाकर जबरदस्ती काम कराए जा रहा है ,

 

 

आज मौका मिलने पर वहां काम करने वाले दो युवक और एक  युवती भागकर ऋषिकेश की तरफ आने लगे जहां पर काम पर रखने वाले आदमी ने उनका पीछा किया और बैराज पुल में मारपीट करके उनका मोबाइल गंगा जी में फेंक दिया जिससे आसपास से गुजर रहे लोगों ने भी देखा और इन लड़के लड़कियों को छुड़ाया , मामला ऋषिकेश कोतवाली पहुंचा जहां पर पुलिस ने तहकीकात शुरू करें और इस पूरे मामले को पौड़ी जनपद के लक्ष्मण झूला के लिए भेज दिया अब जांच लक्ष्मण झूला पुलिस करेगी तब जाकर पता लग पाएगा कि इस जगह पर क्या काम हो रहा है , पर क्यों आसाम के इन तीन लोगों को मारपीट करके बंधक बना रखा था जैसा आरोप यह तीनों लगा रहे हैं , हालांकि इसमें बड़ा फेलियर स्थानीय पुलिस प्रशासन और पार्क प्रशासन का भी माना जा रहा है , क्योंकि अगर कॉल सेंटर राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत चल रहा है तो इसकी जानकारी किसी को क्यों नहीं है यह सवाल कहीं ना कहीं संदेह पर डालता है और गहरी साजिश की ओर इशारा करता है बाकी अब सब कुछ पुलिस जांच में सामने आएगा।

काम कर रहे असम के तीन लोगों का आरोप क्या है

यमकेश्वर ब्लॉक  के कुनाऊं ग्राम में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है. असम निवासी युवती समेत तीन लोग तीन सप्ताह तक संचालकों के चंगुल में रहे. इस बीच प्रताड़ित कर उनपर धोखाधड़ी के लिए लगातार दबाव भी बनाया गया. दावा किया कि, बुधवार सुबह मौका पाकर वह भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को इस मामले का पता चला. शिकायत के बाद अब लक्ष्मणझूला पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button