रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश में शिक्षा की अनिवार्यता को सार्थक करते हुए सामाजिक संस्था सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी एक बार फिर सामने आई है , संस्था ने अपने प्रयासों से ऋषिकेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 20 छात्र-छात्राओं को फीस का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बच्चों के विद्यालय शुरू होने से पहले उनकी फीस की व्यवस्था सोसाइटी के द्वारा की जाती है जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाकर समाज के लिए उपयोगी बनाना है, जिससे वह किसी भी तरह की अभाव में पढ़ाई ना छोड़ें और पैसों की वजह से उन्हें पढ़ाई में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो ,व पढ़ने वाले बच्चों को पुस्तकों भी उपलब्ध करवाई जाएगी,इस अवसर पर अतिथि राजेश भट्ट अध्यक्ष व्यापार सभा के द्वारा कहा गया कि सत्र के प्रारंभ में सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रमों के द्वारा समाज को एक प्रेरणा मिलती है कि हमें बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि फीस की कमी से किसी की पढ़ाई ना छूटे, पढ़े लिखे सुशिक्षित बच्चे ही उत्कृष्ट समाज का निर्माण करेंगे।इस अवसर पर अतिथि संजीव गुप्ता (आजाद न्यू एजेंसी )राजेश भट्ट (अध्यक्ष व्यापार सभा),राजेंद्र बिष्ट( पार्षद नगर निगम), सचिव सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी अंजना रावत,सरदार निरपाल सिंह,गोपाल क्षेत्री,संजय बिष्ट ,हर्षित गौती धीमान,शिवनाथ मौर्य आदि उपस्थित थे