
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए 2025 की यात्रा व्यवस्था को बनाने में यात्रा प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। बचे हुए कामों के लिए 25 अप्रैल तक समय विभागों को दिया गया है।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चार धाम यात्रा से जुड़ी विभागीय तैयारियों की सिलसिलेवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हर हाल में 25 अप्रैल तक यात्रा मार्ग की अधूरी रह गई सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि इस बार देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों को चारों धामों के दर्शनों का लाभ मिलेगा, रजिस्ट्रेशन संबंधित दिक्कत नहीं होगी।
शनिवार को चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग, बीआरओ, पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा निगम, जल संस्थान खाद्यान्न, दूरसंचार, पर्यटन विकास परिषद, जीएमवीएन, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई।