रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश,अतुल्य गंगा स्वच्छता अभियान 2022 के तहत गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण की जागरूकता के लिए 1 मार्च को गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी गंगासागर तक प्रारंभ की गई साइकिल यात्रा के सदस्यों का शनिवार को ऋषिकेश पहुंचने पर सड़क सीमा संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ गंगा की स्वच्छता और निर्मल बनाए जाने के साथ लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि अतुल्य गंगा परिक्रमा का शुभारंभ 2020 में किया गया था। इस दौरान 5530 किलोमीटर की यात्रा 190 दिन में पूरी की गई थी। जोकि गंगोत्री से गंगासागर तक की गई थी ।
इस दौरान उनकी संस्था द्वारा गंगा जी के किनारे बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर हरा-भरा बनाए जाने का प्रयास किया गया था। इस बार अतुल्य गंगा साइकिल अभियान के अंतर्गत 28 50 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी ,जो कि पांच आयामों के उद्देश्य को लेकर की जा रही है ।