उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनप्रशासन

कोतवाली पुलिस ने पकड़े अंतराजीय ठग

6 महीने से फरार चल रहे अंतरराज्य ठग गिरोह का 10000 का इनामी अपराधी को एस ओ जी ने किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट _रणवीर सिंह

 

6 महीने से फरार चल रहे अंतरराज्य ठग गिरोह का 10000 का इनामी अपराधी को एस ओ जी ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश 27 दिसंबर। थाना ऋषिकेश क्षेत्र में  ठगी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह के पिछले 6 महीने से फरार चल रहे 10000 के इनामी अपराधी को  एसओजी की टीम द्वारा  गिरफ्तार किया गया है।

 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने आज पत्रकार वार्ता में    बताया कि ऋषिकेश में काफी समय से कपड़े बेचने के बहाने और बस विक्रम आदि में बैठकर लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनका ध्यान भटका कर उनके बैग अटैची से ज्वेलरी  नकदी  आदि का सामान साफ करने वाले अंतर राज्य गैंग अपराधी घटना को अंजाम दे रहा था।

गैंग के पिछले 6 महीने से फरार चल रहे 10000 के इनामी अपराधी अकाश कुमार पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम खरल थाना गढ़ी तहसील नरवाना जिला जिंद हरियाणा को हरियाणा से एसओजी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी इसी गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button