8 मई को खुलेंगे भगवान बद्रीविशाल के कपाट
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तय हुई बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा
रिपोर्टर – कृष्णा रावत डोभाल
नरेंद्र नगर:- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्य शुरू हो जाते हैं आज के दिन चारों धामों में से बद्रीनाथ धाम की कपाट की तिथि की घोषणा की जाती है यह तिथि टिहरी राजवंश के समय से नरेंद्र नगर राज महल में बद्री विशाल की जन्मपत्रिका और राजा की जन्मपत्रिका को देखकर पंडित तिथि की घोषणा करते हैं 2022 में 8 मई प्रातः 6: 15 मिनट, को बद्रीनाथ के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाएंगे जिसमें 6 माह की शीत निंद्रा के बाद भगवान बद्रीनाथ के दर्शन श्रद्धालु कर पाएंगे आपको बता दें सालों पहले से यह परंपरा चलती आ रही है कि टिहरी के राजा की जन्मपत्री को देखकर तिथि की घोषणा की जाती है साथी पूजा में प्रयुक्त होने वाला तिलों के तेल को पिरोने की तिथि 22 अप्रैल निश्चित की गई है, जिसमें तिल के तेल को राज महल में सुहागिन महिलाओं द्वारा करवाया जाता है और एक कलश में भरकर यात्रा निकाली जाती है का उपयोग भगवान बद्री विशाल की शीत निंद्रा से उठने के बाद अभिषेक के लिए किया जाता है .
इस बार की तिथि नरेंद्र नगर राज महल में धार्मिक गतिविधियों के साथ महाराज मनुजेंद्र शाह की जन्म पत्रिका को देखकर कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की गई.