मौसम ने बदली करवट _निचले इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, मौसम विभाग की वेदर फोरकास्ट सटीक बैठी है ऋषिकेश में भी देर रात हवा के साथ बारिश की बौझार पड़ी और मौसम ने करवट बदल ली,आज मौसम पहाड़ी और मैदानी इलाकों में चुनावी अभियान में जुटे लोगों पर भारी पड़ रहा है कई पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी मे बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। कल सुबह से ही बादल छाए गए और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई। इसके चलतेज्योतिर्मठ, पांडकेश्वर समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले में पिछले दो सप्ताह से चटक धूप खिल रही थी।
13 से पहाड़ों में मौसम रहेगा साफ, मैदानों में कोहरा से बढ़ेगी ठिठुरन…
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान केअनुसार, 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफरहेगा, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले मेंकोहरा छाए रहने के आसार हैं।
रविवार को मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से शीतलहर परेशान करेगी। वहीं, पहाड़ों में तेज गर्जना संग बिजलीचमकने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलेमें कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दूनसमेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपादत म.बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।