उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

मास्टर जी के ढोल पर नाचने लगा निगम चुनाव,राष्ट्रीय दलों की बढ़ी बेचैनी

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर निगम चुनाव जो एक तरफा राष्ट्रीय दलों के बीच सिमटा हुआ था, धीरे धीरे समय के साथ रोचक बनता जा रहा है, चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ टीम दिनेश चंद्र ने ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में ऐसा चक्रव्यू रचा जिस में दोनों राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार फंसते जा रहे है और बहार निकलने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।

चुनावी पंडितों राय की माने तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को मास्टर दिनेश चंद्र सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं ओर तेजी से वोटो का ध्रुवीकरण करके अपने साथ जोड़ रहे है।

आज ग्रामीण छेत्र से निकल कर मास्टर दिनेश का जनसंपर्क नगरी छेत्र पहुंचा जिसकी अगुवाई बॉबी पंवार और त्रिभुवन, सुधीर राय की पूरी टीम ने करी, मास्टर दिनेश को नगरी छेत्र में भी जनता का समर्थन देखने लायक था, जल्द लोक गायक गढ़श्री नरेंद्र नेगी जी ऋषिकेश की जनता को मास्टर दिनेश के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे, जिस से पहाड़ी वोटर तेजी से अपना मेयर चुनेगा।

अब देखने वाली बात होगी कि मास्टर जी अपने ढोल की धुन पर कितना राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को नचा नचा कर थका देगे, उसके लिए आपको मतदान और काउंटिंग तक इंतजार करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button