देहरादून के डीएम और एसएसपी पर गिरी गाज
देहरादून के जिलाधिकारी समेत एसएसपी देहरादून के ट्रांसफर
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार अधिकारियों को परखने का काम कर रही है , तेजी के साथ काम करने वाले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी पुष्कर शासन में शुरू हो गई है इसी क्रम में लंबे समय से देहरादून के जिलाधकारी और एसएसपी पर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने फैसला लेते हुए उनके तबादले कर दिए हैं , अब देहरादून जिला अधिकारी का अतिरिक्त भार अपर सचिव सोनिका संभालेंगी।
उत्तराखंड में शासन द्वारा अभी कुछ दिनों पहले ही तमाम आईएएस(IAS) अधिकारियों का तबादला किया था,उसके साथ ही 2 दर्जन से अधिक आईएफएस (IFS)अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसके बाद अब उत्तराखंड शासन ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए देहरादून जिले के जिलाधिकारी (DM)और एसएसपी (SSP) का तबादला कर दिया है।
देहरादून जिले की कमान इन अधिकारियों को मिली
देहरादून जिला अधिकारी पद से हटाए गए आर राजेश कुमार।
अपर सचिव सोनिका को सौंपी गई देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की दी गई जिम्मेदारी।
दिलीप सिंह कुंवर को बनाया गया देहरादून का एसएसपी।
उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश।