उत्तराखंडदुखददेहरादूनलेटेस्ट कवरेजहरिद्वार

सनसनीखेज कबूलानामा खुद दोषी बोला मैं हू हत्यारा

ब्रेकिंग _ मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और थाने में पुलिस को भी बता दिया: जाने पूरा मामला

 

रिपोर्ट _ अमित गोयल

हरिद्वार  _  गृह क्लेश से परेशान एक पति ने पत्नी की कर दी हत्या और पहुंच गया थाने बोला मैंने अपने पत्नी को मार डाला है  ये घटना लक्सर तहसील क्षेत्र में खानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत डुमनपुरी गांव में ग्रह कलेश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की उसकी से चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी मामले का पता तब चला जब आज हत्यारोपी पति ख़ुद चलकर थाने पहुंच गया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया और उसके गांव पहुंच गई जहां आरोपी के घर में मृतका का शव पड़ा मिला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर PM के लिए भेज दिया मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी गई इसके बाद मृतका के भाई और पिता की ओर से पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी पति ने खुद ही अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल किया है और थाने पहुंच कर हत्या की सूचना भी आरोपी के द्वारा स्वयं ही दी गई है मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है !

Related Articles

Back to top button