उत्तराखंडदुखददुर्घटनादेहरादूनपौड़ी

मॉर्निंग वॉक पर रहे सावधान ,हो सकता है हादसा

जंगलों से लगे हाथी बाहुल्य क्षेत्र में हो जाए सावधान दुःखद : कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिस कर्मी की हाथी के हमले में मृत्यु

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

कोटद्वार , अगर आप भी मॉर्निंग वॉक के शौकीन है और शरीर को फिट रखना चाहते हैं राजाजी नेशनल पार्क और आसपास के क्षेत्र में रहे सावधान , जंगल से सटे इलाकों में मॉर्निंग वॉक कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है , खासकर हाथी बाहुल्य क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कभी भी हादसे को न्योता दे सकती है कुछ ऐसा ही घटा कोटद्वार में जब पुलिसकर्मी मॉर्निंग वॉक पर गया , तो अचानक हाथी ने हमला कर दिया ।

आज सुबह मार्निंग वॉक के लिए कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर गए एक पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला कर मार दिया । अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मनजीत सिंह निवासी विकासनगर (देहरादून) अन्य दिनों की तरह आज सुबह अपने एक मित्र के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। दोनो कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर मोर्निंग वॉक कर रहे थे। सुबह करीब 6:00 बजे जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी अचानक एक हाथी उनके सामने आ धमका और मनजीत सिंह पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया।

हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे।

 

Related Articles

Back to top button