ऋषिकेश से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवान ने लिया नामांकन वापस
कांग्रेस प्रत्याशी केंद्र के सपोर्ट में बैठेशूरवीर सिंह सजवान
ऋषिकेश , लंबी जद्दोजहद और रायशुमारी के बाद कांग्रेस से बागी हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के नामंकन वापस , सजवाण को मनाने के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश के कहने पर कांग्रेस का टिकट ना मिलने से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवान ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए नामांकन वापस लिया , शूरवीर सिंह सजवान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें और रायशुमारी तय होने के बाद तहसील जाकर नामांकन वापस लिया
गौरतलब है कि ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा युवा चेहरे जयेंद्र रमोला पर इस बार के चुनाव का दाव खेला गया जिससे वरिष्ठ कांग्रेसी नाराज चल रहे थे अपने समर्थकों से बैठक के बाद शूरवीर सिंह सजवान ने ऋषिकेश तहसील जाकर नामांकन किया उस दिन भी हाई वोल्टेज ड्रामा तहसील में देखने को नजर आया , लेकिन कयास जिस प्रकार लग रहे थे नतीजा भी उस प्रकार आया है जयेंद्र रमोला की राह में सबसे बड़ा रोड़ा शूरवीर सिंह सजवान हट गए हैं अब सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच 2022 के चुनाव के लिए होने जा रही है