
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , नए साल के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर राकेश सहाय की स्मृति में त्रिवेणी संगम पर राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने फोटो एग्जिबिशन का शुभारंभ किया, और कहा कि फोटोग्राफर द्वारा उन हिमालयन जीव जंतु पक्षी और लैंडस्केप को सामने लाने का प्रयास किया है, जिसे देखना और जानना हर किसी के लिए सुखद अहसास है, इसमें फोटोग्राफर की मेहनत और धैर्य का पता चलता है, मैं धन्यवाद करती हूं डॉ मनोज रांगड़ का जो इस एक्जीबिशन को निरंतर आगे ले जा रहे है, इसके जरिए फोटोग्राफी के शौकिनो को आपस में जोड़ कर उत्तराखंड की ख़ुबसूरती को कैमरे में कैद कर दुनिया के सामने लाने का अनूठी कोशिश की गई. जिससे पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरती करीब से जानने का मोका मिले और वह इन स्थानों पर जाकर वहां की प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकें दर्शकों ने भी इस पहल को काफी पसंद किया ।
अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर राकेश सहाय की स्मृति में ऋषिकेश के गंगा तट त्रिवेणी संगम पर उत्तराखंड की खूबसूरती को कैमरे की नजर से आम और खास लोगों के लिए प्रदर्शित का आयोजन किया जाना है जिसमें समाज का हर छोटा बड़ा तबका इस फोटो एग्जिबिशन का लुफ्त उठा सके , जिसमें उत्तराखंड के जाने-माने फोटोग्राफर डॉ मनोज रागंड ने उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में काम कर रहे बेहतरीन फोटो कलाकारों की कलाकृतियों को आम जनता के लिए त्रिवेणी घाट में सजा के रख दिया है
इस प्रदर्शनी में सबसे बड़ी खासियत यह रही की फोटोग्राफी के शौकिनो को आपस में जोड़ कर उत्तराखंड की ख़ुबसूरती को कैमरे में कैद करने और इसे दुनिया के सामने लाने का अनूठी कोशिश की जा रही है. जिस से पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरती करीब से जानने का मोका मिले और वह इन स्थानों पर जाकर वहां की प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकें ।
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल, कंचन रांगड़, जे पी मेहता, डा मनोज सेमवाल, संदीप अवस्थी , आनंद बहुगुणा, मनोज रौतेला और अन्य छायाकार उपस्थित थे।