उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनबेबाक बोल
यात्रा सर पर,जाम अतिक्रमण से बुरा हाल
मीटिंग में व्यस्त सरकार जमीनी हकीकत उलट ,चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जूझना पड़ेगा जाम से _ यात्रा सर पर लेकिन ऋषिकेश में नहीं है कोई पार्किंग की व्यवस्था
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
मीटिंग में व्यस्त सरकार जमीनी हकीकत उलट, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जूझना पड़ेगा जाम से _ यात्रा सर पर लेकिन ऋषिकेश में नहीं है कोई पार्किंग की व्यवस्था
ऋषिकेश _ चार धाम यात्रा को लेकर देहरादून में लगातार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग की जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में अतिक्रमण और जाम की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है सरकार कुंभ के समय से दावे कर रही है कि यहां पार्किंग का निर्माण होगा लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ना तो अधिकारियों का ध्यान है अतिक्रमण पर है ,ना ही पार्किंग पर, गढ़वाल कमिश्नर अजय कुमार ने अपनी मीटिंग में लगातार कह रहे हैं कि जल्द पार्किंग बनाएंगे और अतिक्रमण पर करवाही करेगे , लेकिन यात्रा में बचे कम समय में अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ नही हो पा रहा है ऋषिकेश नगर निगम की मेयर का कहना है कि यहां लगातार बढ़ रहे पर्यटकों के दबाव को देखते हुए भी मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण की अति आवश्यकता है , जिस के लिए शासन में प्रपोजल भेजा हुआ है ।

वही ऋषिकेश में अतिक्रमण की हाई कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गुप्ता का कहना हैं कि हाई कोर्ट के आदेश की लगातार अवेलना ऋषिकेश का प्रशासन , नेशनल हाई वे और जनप्रतिनिधि लगातार करते हुए आ रहे है , समझ में नहीं आता कि अधिकारियों पर किसका दबाव है जबकि इसका खामियाजा यहां की जनता , पर्यटक और व्यापारियों को भी उठाना पड़ रहा है , खरीदार जाम से परेशान होकर बाजार में रुकना नही चाहता ।
अगर समय से सरकार और प्रशासन ऋषिकेश के जाम और अतिक्रमण पर कोई करवाही नही करता तो आने वाला समय यहां के व्यापार पर गहरा असर डालेगा ।
