पुलिस की लापरवाही
पुलिस की लापरवाही _हिंदू युवक को कब्रिस्तान में दफनाया, थाने में दर्ज थी गुमशुदी की रिपोर्ट
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
रुड़की, पुलिस ने ऐसे कृत्य को अंजाम दिया है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार कर पाना समाज के लिए संभव नहीं है। एक हिंदू युवक के शव को पुलिस ने कब्रस्तान में दफना दिया। जबकि उसके हाथ पर धार्मिक चिह्न बना था। इतना ही नहीं, पुलिस ने शव को लावारिस मानते हुए दफनाया, जबकि उसी थाने (कोतवाली) में संबंधित युवक की गुमशुदगी दर्ज थी। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद शव को कब्रस्तान से निकालकर उसका श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार परमेंद्र डोबाल ने रिपोर्ट तलब की है। लिहाजा, संबंधित दरोगा पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
यह अजब-गजब प्रकरण कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की (हरिद्वार) का है। आदर्शनगर निवासी अमित शर्मा ने 15 फरवरी को सिविल लाइंस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका 22 वर्षीय भाई शिवम शर्मा स्नातक का छात्र है। वह 13 फरवरी से घर से गायब है। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस ने परिजनों से करीब 100 से अधिक पोस्टर बनाकर देने को कहा। जिस पर परिजनों ने पोस्टर बनवाकर पुलिस को दे दिए। इस दौरान युवक के परिजन लगातार पुलिस के चक्कर लगाते रहे। इसी बीच 17 फरवरी को मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गंगनहर से एक शव को बरामद किया। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शव की फोटो डाली गई और उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने इतनी जहमत तक नहीं उठाई कि शव की शिनाख्त कर ले। नियमानुसार 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए रखा गया और इसके बाद 21 फरवरी को पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पास के ही कब्रस्तान में दफना दिया गया। इसी बीच लापता युवक के परिजनों को कोतवाली में शव मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद वह कोतवाली गए। पुलिस ने शव का फोटो दिखाया तो वह वही शर्ट पहने हुए था, जिसको पहनकर वह लापता हुआ था। इसके बाद अस्पताल में आकर पता किया तो जानकारी मिली कि मृतक युवक शिवम शर्मा है। इसके बाद कोहराम मच गया। पुलिस की घोर लापरवाही को लेकर एसएसपी से शिकायत की गई। अपर तहसीलदार दयाराम की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर उसका अंतिम संस्कार कराया।