उत्तराखंडखेल जगतराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज
भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का कमाल
नीरज का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड, पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़ कर जीता गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
खेल डेस्क, 28अगस्त
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में में इतिहास रच दिया. जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस कामयाबी के साथ ही नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. बता दें कि यह चैंपियनशिप 1983 से आयोजित हो रही है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा. उसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.17 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका.
एक नजर नीरज की थ्रो पर _
- पहला थ्रो- फाउल
- दूसरा थ्रो- 88.17 मीटर
- तीसरा थ्रो- 86.32 मीटर
- चौथा थ्रो- 84.64 मीटर
- पांचवां थ्रो- 87.73 मीटर
- छठा थ्रो- 83.98 मीटर
नीरज का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में असली मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से था जो दूसरे स्थान पर रहे. अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पद हासिल किया. वहीं चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ पिछले साल ओरेगन में जीता कांस्य पदक बरकरार रखा