UNCATEGORIZED
ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला कांग्रेस प्रत्याशी _सूत्र
यूथ कांग्रेस के खाते में आया ऋषिकेश का टिकट

ऋषिकेश , विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दूसरे लिस्ट पर अब स्थिति साफ होने लगी है , सूत्रों की माने तो डोईवाला से मोहित उनियाल और ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट मिलने की संभावनाएं है
हरीश रावत को रामनगर से चुनाव में उतारेगी कांग्रेस , साथ ही कांग्रेस में सम्मिलित हुए हरक सिंह रावत की पुत्रवधू को लैंसडौन से चुनाव मैदान में उतारने जा रही है कांग्रेस
ऋषिकेश में यूथ कांग्रेस का चेहरा रहे , जयेंद्र रमोला को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट मिलने जा रहा है हालांकि टिकट की दौड़ में ऋषिकेश से राजपाल खरोला और पूर्व कैबिनेट मंत्री सूर्यवीर सिंह सजवान का नाम चल रहा था
लड़ाई प्रीतम सिंह और हरीश रावत कैंप के बीच थी जिसमें प्रीतम सिंह कैंप को सफलता मिलती दिख रही है
एक नजर ___
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
Mohit Uniyal Suryakant Dhasmana #हरीश_रावत Indian National Congress Uttarakhand Jayendra Ramola