उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
रामझूला पुल पर खतरा बढ़ा पुस्ता टूटा
गंगा के जलस्तर से राम झूला पुल के पास बनाया हुआ पुस्ता टूटा _ तत्काल प्रभाव से राम झूला को आवाजाही के लिए किया गया बंद , फिर सीमित संख्या में आवाजाही और दुपहिया वाहनों पर रोक
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध राम झूला पुल पर 14 अगस्त की बाढ़ के बाद संकट मंडराने लगे हैं , पुल के नीचे बनावे धीरे-धीरे खोखला हो रहा है , जल कटाव के चलते पल के नीचे बने पुस्ते टूट गए है, हालांकि अभी पुल पर सुबह के टाइम पूर्णता आवाजाही बंद कर दी गई थी लेकिन पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण के बाद सीमित संख्या में पैदल यात्रियों को आर पार भेजा जा रहा है, पल पर चलने वाले दो पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है अभी पीडब्ल्यूडी की राम झूला का निरीक्षण करेगी उसके बाद पल के भविष्य पर फैसला होगा।
गंगा के जलस्तर से राम झूला पुल के पास बनाया हुआ पुस्ता टूटा _ तत्काल प्रभाव से राम झूला को आवाजाही के लिए किया गया बंद , फिर सीमित संख्या में आवाजाही और दुपहिया वाहनों पर रोक
ऋषिकेश में बड़े हुए गंगाजल का स्तर अभी भी शांत नहीं हुआ है, ताजा मामला राम झूला पुल के पास का है राम झूला पुल के पास सपोर्टिंग दीवार से लगा हुआ पुस्ता टूटकर गंगा में गिर गया , जिस पल पर कोई संकट ना आए सुरक्षा की दृष्टि से पूल के ऊपर आवाजाही को बंद कर दिया गया है , हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कह रहे हैं कि जल्द ही टीम निरीक्षण करेगी उसके बाद आवाजाही खोल दी जाएगी
