आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादून
चारधाम यात्रा को लेकर एडवाइज़री जारी
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद ऋषिकेश में यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को दी जा रही है स्वास्थ्य मौसम से बचाव की जानकारी_ चारधाम को लेकर हैल्थ एडवाइज़री जारी ,9 भाषाओं में एडवाइज़री हुई जारी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस ऋषिकेश से हेल्थ एडवाइजरी दी जा रही है जिसमें यात्रा शुरू करने से पहले यात्री क्या करें इसकी जानकारी दी जा रही है साथ ही यात्रियों को हेल्थ चेकअप से संबंधित सभी जानकारी और इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है , सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर चारधाम यात्री भी खुश हैं और यात्रा को लेकर उनका उत्साह भी बना हुआ है
यात्री सभी जानकारी लेकर चारों धाम के दर्शन के लिए इंतजार में है।
एक नजर मुख्य बिंदुओं पर…..
9 भाषाओं में एडवाइज़री हुई जारी
तमिल , मलयालम , तेलगू , कन्नड़ ,गुजराती ,पंजाबी ,बांग्ला उड़िया , मराठी में जारी एडवाइज़री
हेल्थ एडवाइजरी में कहा गया है, ऊनी स्वेटर, थर्मल, मफ़लर जैकेट, दस्ताने, मोजे, बारिश से बचाव के लिए रेनकोट और छाता पैक करना न भूलें। इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर भी रख लें। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इसलिए ये चीजें रखनी जरूरी हैं।
एडवाइजरी में कहा गया है कि आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर – 108, राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा और 104, उत्तराखंड स्वास्थ्य हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है।
एडवाइजरी में लोगों को शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से बचने और धूम्रपान से परहेज करने की भी सलाह दी गई है। साथ ही, उन्हें खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने और खाली पेट यात्रा करने से बचने की भी सलाह दी