उत्तराखंडराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

विधानसभा सत्र शुरू, लेखा अनुदान पेश होगा

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र का आगाज, उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की अध्यक्षता में होगा सत्र

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , अगर आज आप देहरादून जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रोड्स के बारे में पता करके जाएं , उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का आज से पहला सत्र शुरू हो रहा है , जिसके चलते मुख्य सड़क बाधित रहेगी।

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी की अध्यक्षता में पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र जिसमें सदन के पटल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेखा अनुदान पेश करेंगे, जिससे सरकार को नए सत्र से काम काज के लिए बजट की दिक्कत ना हो ।

विधानसभा सत्र के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी और शाम को सरकार लेखानुदान पेश करेगी , साथ ही कार्य मंत्रणा के लिए 1 दिन का एजेंडा तय किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा है कि वह पहली बार अध्यक्ष के रूप में सदन को संचालित करेंगे यह उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा , साथी सत्र की शुरुआत उनके लिए एक चुनौती के रूप में भी होगी जिससे सदन शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संचालित हो सके पक्ष और विपक्ष से सहयोग की अपील है

 

Related Articles

Back to top button