उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपौड़ीराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

शुरू हुई अमिताभ की शूटिंग

47 साल बाद एक बार फिर गंगा के तट पर अमिताभ , स्वर्गाश्रम में शूटिंग , देखिए कहा कान्हा होगी शूटिंग

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन  एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. शुक्रवार दोपहर में चार्टर्ड विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट से उतरकर अमिताभ बच्चन टिहरी ज़िले  के नरेंद्र नगर में स्थित आनंदा इन हिमालय होटल में विश्राम के लिए निकल गए. शनिवार यानी आज 26 मार्च से बच्चन ऋषिकेश समेत कई लोकेशनों पर शूटिंग करेंगे. बच्चन को ऋषिकेश  में उनके फैन्स ने घेरने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा घेरे में वह निकल गए. उनके स्टाफ ने बताया कि व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए सुपरस्टार मीडिया और फैन्स से दूरी बनाकर रखेंगे.आनंदा होटल देशी विदेशी वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्पा योगा थेरेपी के लिए अलग पहचान रखता है. बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां रुकती हैं, जो टिहरी राजवंश (Tehri Royal Family) के राजमहल का हिस्सा है. ऊंची पहाड़ी चोटियों पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. बच्चन यहां शनिवार से 6 अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर शूटिंग करेंगे. गौरतलब है कि 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ यहां आए हैं.

फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु, सीता घाट, रानीपोखरी चौक और जौली ग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी. फिल्म प्रोडक्शन यूनिट धीरे धीरे ऋषिकेष पहुंचने लगी है. शूटिंग के लिए यूनिट को 27 मार्च से 6 अप्रैल तक का स्लॉट दिया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आज से ही शूटिंग शुरू होने की संभावना है. सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है.

Related Articles

Back to top button