
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत
ऋषिकेश,
एनबीटी की गंगा यात्रा पहुंची ऋषिकेश, नुक्कड़ नाटक से गंगा स्वच्छता के प्रति यात्रियों और आमजनों को किया जागरूक
ऋषिकेश, नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया और नमामि गंगे,नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के सहयोग से गंगा यात्रा ऋषिकेश पहुंची और यहां जागरुकता के लिए गंगा नदी पर एक नुक्कड़ नाटक किया, जिसमें रंगकर्मियों ने यात्रा पर आए श्रद्धालु और आम नागरिकों को गंगा स्वच्छता के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के सीनियर फेलो वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल इस कार्यक्रम के उत्तराखंड संयोजक है , जिसमें
देहरादून के प्रसिद्ध पंचम वेद के रंग कर्मी नुक्कड़ नाटक कर गंगा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है जिसमें प्रमुख रूप से अनुराग वर्मा, आशीष वर्मा, नीतीश नंदकिशोर, मुकेश उनियाल, मानवी नौटियाल, अंशिका जैन, प्रशांत थपलियाल, विकास रवि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पार्श्व कार्य:- विजय राजवंशी व श्रीश डोभाल, नाट्य-निर्देशन प्रो० अनुराग वर्मा।
‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ के प्रतिनिधि आकाश खत्री व उनके सहयोगी उपस्थित थे। ‘नेशनल स्कूल आफ़ ड्रामा’ से उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश में संयोजन कर रहे हैं श्री पराग शर्मा।
नाटक माँ गंगा की महिमा और स्वच्छता से संबंधित है, और यह एक वर्ष भर चलने वाला राष्ट्रीय अभियान है।