उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

बारिश में मलबे में फंसे वाहन

खारा स्रोत और नीलकंठ मार्ग पर पहली तेज बारिश ने रोका सफर, वाहनों में यात्रियों के छूटे पसीने

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

खारा स्रोत और थाना लक्ष्मणझूला छेत्र में दोबट्टा भूत नाथ मंदिर के पास बारिश से मलबा आने से वाहन फंसे, एस डी आर एफ ढालवाला ने फंसे वाहन और यात्रियों को सकुशल निकला
 
 ऋषिकेश में अचानक आई बारिश में बरसाती नदी नालों में पानी के साथ मलबा आ गया जिस से खारा स्रोत में नदी में बनी अस्थाई पार्किग में खडे  राफ्टिंग के लिए आए कई वाहन मलबे में फंस गए ,
जिनको एसडीआरएफ ने जेसीबी लगा कर बाहर निकाला।
वही लक्ष्मण झूला छेत्र में भूतनाथ मंदिर के पास मलबा आ जाने से यात्री वाहन दोनो ओर फस गए जिसे एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच रोड जेसीबी से खोली और यात्रियों को मार्ग खोल कर सुरक्षित निकाला ।
पहाड़ों पर मानसून की दस्तक हो चुकी है ऐसे में जरा सी असावधानी भारी पड़ सकती है, यात्रा में अगर आप भी पहाड़ों और नदियों की तरफ जा रहे है तो धायन रखे कभी भी बारिश मुसीबत में डाल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button