उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

देहरादून एयरपोर्ट पर पर्यटकों को मिलेंगे स्थानीय उत्पाद

जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पर्यटकों के लिए मिलेगी उत्तराखंड की सौगात, स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बेचने के लिए मिली जगह, पर्यटक ले जा सकेंगे उत्तराखंड की पहचान

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

जोलीग्रांट , उत्तराखंड आने वाले पर्यटक को और यात्रियों के लिए के लिए जौली ग्रांट एयरपोर्ट एक नई पहल शुरू कर नहीं जा रहा है जिसका शुभारंभ आज से हो गया है, अगर आप जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देश के किसी भी हिस्से में जाना चाहते हैं और जल्दबाजी में उत्तराखंड का कोई समान आप अपने दोस्तों, परिजनों और चाहने वालों के लिए उत्तराखंड की कोई सौगात नहीं ले जा पाए हैं तो चिंता ना करें क्योंकि जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के स्वयं सहायता समूह के स्टॉल खोलने की शुरुआत हो चुकी है जहां पर आप को उत्तराखंड के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे।

भारतीय विमान प्राधिकरण द्वारा समूह के लोगों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर नई शुरुआत की गई है जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद जैसे अचार मुरब्बा दाल जूट के बैग व अन्य उत्तराखंड के उत्पादों के लिए स्थान आवंटित किया गया है, भारतीय विमान प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है

जौली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह को आवंटित दुकानों का उद्घाटन किया , निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और लघु उद्योग को बढ़ावा देने की इस पहल की शुरुआत की गई है जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आएगी भी वृद्धि होगी, और देश भर के पर्यटकोंके बीच यहां के उत्पाद को पहचान भी मिलेगी

 

Related Articles

Back to top button