उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

महाराष्ट्र के बाद अब उत्तराखंड की बारी

उत्तराखंड में राजनीतिक गहमागहमी शुरू , बीजेपी के संपर्क में कई बड़े कांग्रेसी नेता , क्या चुनाव से पहले एक बार फिर दल-बदल की स्थिति बनना शुरू, एक नजर ताजा घटनाक्रम पे

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड में राजनीति से आ रही है , लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गर्म होने लगी है , महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड में भी सियासी हालात बदलने की तैयारी अंदर खाने चल रही है , ऐसे में  बीजेपी संगठन का दावा इन खबरों को ओर हवा दे रहा है , कि कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके संपर्क में है , क्या चुनाव से पहले उत्तराखंड में भी दलबदल का खेल एक बार फिर शुरू होने जा रहा है जिसके संकेत काफी दिनों से मिलना शुरू हो गए थे और अब भाजपा के नेता खुलेआम इस तरह की बात बोल कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं , जिससे प्रदेश की राजनीति एक बार फिर तेजी से सुलगने लगी है

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कह दिया है कि लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़े नेता जो काफी दिनों से संपर्क में है वह बीजेपी में आ सकते हैं अब हमें यह देखना है कि किसे लें और किसे  ना ले ।

वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस पूरे बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि इस तरह की कोई भी बात मेरी नालेज में नहीं है, और इस तरह की राजनीति को बीजेपी का चरित्र बता कर लोकतंत्र में विश्वास ना रखने वाली पार्टी करार दिया है , फिर भी वह बोले हैं कि कोई मौकापरस्त अगर इस तरह का कदम उठाता है तो वह अंकिता हत्याकांड, भर्ती घोटाला और जोशीमठ आपदा के साथ विश्वास घात करके मौके का फायदा भर उठा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 नेता कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में शामिल हुए थे जिसमें से 9 अभी भी बीजेपी में बने हुए हैं और कुछ मंत्री पद पर आसीन है , ऐसे में इस तरह की घटनाओं उत्तराखंड में भी होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि चुनाव से पहले दल बदल की राजनीति आज के वातावरण में आम हो गई है अब देखना यह होगा कि वह कौन-कौन से बड़े नेता हैं जो पाला बदलने की स्थिति में सामने आने के लिए तैयार हैं या फिर अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button