उत्तराखंडदुखददुर्घटनानैनीताल

रामनगर में दुखद हादसा, कार नदी में गिरी

दुखद _रामनगर में सुबह भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत होने की खबर है। 8 लोगों के शव बरामद हो गए है। मौके पर रेस्क्यू का काम चल रहा है। घटना रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर ढेला नदी में हुई है,

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

रामनगर , रामनगर से दुखद खबर सामने आ रही है , मानसून सीजन लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है  । उत्तराखंड में शुक्रवार की सुबह एक दुखद खबर आई है। बता दें कि रामनगर में सुबह भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत होने की खबर है। 8 लोगों के शव बरामद हो गए है। मौके पर रेस्क्यू का काम चल रहा है। घटना रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर ढेला नदी में हुई है, जहां एक आरटिगा गाड़ी जिसमें 9 से 10 सवारी होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह 5 बजे ढेला नदी के ऊपर बने रपटे से नीचे नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर पलट गई। जिसमें से ग्रामीणों और पुलिस टीम द्वारा रेस्कयू कर अभी तक 8 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। जिसमें 1 महिला ज़िंदा निकाला गया तथा 2 पुरूष व 2 महिलाओं के शव भी निकाले गए हैं। अभी भी 1 या दो लोगों के फँसे होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button