उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपौड़ीप्रशासनलेटेस्ट कवरेज

एसआईटी ने वंतरा पहुंचकर की छानबीन

डीआईजी एसआईटी पी रेणुका पहुंची वंतरा रिजॉर्ट ,भारी पुलिस बल साथ में मौजूद,मीडिया के प्रवेश पर लगाई पाबंदी एसआईटी की टीम कर रही है जांच

 

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश/गंगा भोगपुर, लक्ष्मण झूला थाने से एसआईटी के टीम भारी पुलिस बल के साथ मंत्रा रिसोर्ट पहुंची जहां करीब 1 घंटे तक पहुंचकर एसआईटी ने सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है , लगभग 1 घंटे तक एसआईटी की टीम जब तक रिसोर्ट के कोने कोने को डालती रही तब तक मीडिया कर्मियों को रिसोर्ट से दूर ही रखा गया , 1 घंटे बाद डीआईजी पी रेणुका ने चलते-चलते मीडिया से बातचीत करी।

डीआईजी पी रेणुका और एसआईटी टीम हेड ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है साथ ही सभी साक्ष्य सुरक्षित है । आज टीम ने हत्याकांड में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और स्कूटी को भी जप्त कर लिया है , यहां काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारियों से भी बातचीत की गई है और पूरी डिटेल ली गई है साथ ही डिजिटल डायरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाए जा रहा है । मीडिया के सवालों से टू द प्वाइंट बात करते हुए डीआईजी पी रेणुका ने अपना पक्ष रखा और ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करी ।

अब जल्द ही केस से जुड़े सभी गवाहों को क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा साथ ही अंकिता के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी , उसके बाद कोर्ट में चार्ट शीट बनाकर पेश की जाएगी

Related Articles

Back to top button