रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , नए साल का जश्न शुरू हो गया है, कई कार्यक्रम चल रहे है ऐसे में पर्यटकों की आमद को देखते हुए टिहरी देहरादून एवं पौड़ी पुलिस ने कोडिनेशन कर एक ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जिससे किसी भी प्रकार की यातायात अव्यवस्था और जाम की स्थिति की समास्या न हो ,थाना मुनि की रेती क्षेत्र में सुबह 8 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध
हरिद्वार, देहरादून से मुनि की रेती की ओर आने वाले वाहनों के लिए नेपाली फार्म तिराहा से नटराज चौक और भद्रकाली से तपोवन तिराहा, ब्रह्मपुरी तिराहा, शिवपुरी का रूट और

मुनि की रेती से हरिद्वार/देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों __
के लिए शिवपुरी → ब्रह्मपुरी तिराहा → गरुड़चट्टी → चीला होते मार्ग निर्धारित किया गया है साथ ही पुलिस फोर्स शराब पीने वाले, रैश ड्राइविंग और हुडदंग करने वालो पर पैनी नजर बनाए हुए है।
यातायात योजना टिहरी पुलिस द्वारा देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल जनपद पुलिस के आपसी समन्वय से प्रभावी रूप से संचालित की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की यातायात अव्यवस्था और जाम की स्थिति की समास्या न हो।
थाना मुनि की रेती क्षेत्र – *यातायात के तहत भारी वाहनों पर प्रतिबंध और यातायात दबाव को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से थाना मुनि की रेती क्षेत्र में सुबह 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा*।
हरिद्वार, देहरादून से मुनि की रेती की ओर आने वाले वाहनों हेतु निर्धारित मार्ग –
नेपाली फार्म तिराहा से नटराज चौक और भद्रकाली से तपोवन तिराहा, ब्रह्मपुरी तिराहा, शिवपुरी यातायात बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग
नेपाली फार्म तिराहा से भानियावाला मार्ग और नटराज चौक, भद्रकाली, तपोवन तिराहा शिवपुरी
मुनि की रेती से हरिद्वार/देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों हेतु मार्ग ।
➡️ शिवपुरी → ब्रह्मपुरी तिराहा → गरुड़चट्टी → चीला होते हुए संबंधित गंतव्यों की ओर
शहर के प्रमुख तिराहों, मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर यातायात नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन एवं मार्ग निर्देशन हेतु अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है ।
*धनोल्टी – कनाताल – सुरकंडा देवी मंदिर क्षेत्र के लिए*
*माता सुरकंडा देवी मंदिर व प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, जहां नववर्ष अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होती है*।
*आवश्यकता पड़ने पर वाहनों को सड़क के दोनों ओर सुव्यवस्थित एवं नियंत्रित ढंग से पार्क कराया जाएगा, ताकि आवागमन बाधित न हो*।
*केम्प्टी फॉल्स पर पर्यटकों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था उपलब्ध है*, जरूरत पढ़ने पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी जायेगी
*टिहरी झील क्षेत्र पर्यटन का प्रमुख आकर्षण है, जहां लगातार पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है, जहा पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की गई है*।
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी*।