उत्तराखंडएक्सक्लूसिवखेल जगतटिहरीदुनियापर्यटनलेटेस्ट कवरेज

राफ्टिंग बंद, थम गए चप्पू

राफ्टिंग सीजन का आखरी दिन, मानसून की दस्तक के साथ थम गए चप्पू _ 1जुलाई से 31 अगस्त तक बंद रहेगा राफ्टिंग सञ्चालन , 2 महीने बाद गंगा का जलस्तर कम होने पर शुरू होगी रिवर राफ्टिंग

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , राफ्टिंग सीजन का आखरी दिन, मानसून की दस्तक के साथ थम गए चप्पू _ 1जुलाई से 31 अगस्त तक बंद रहेगा राफ्टिंग सञ्चालन , 2 महीने बाद गंगा का जलस्तर कम होने पर शुरू होगी रिवर राफ्टिंग

फ़ोटो क्रैडिट_ द्रोण बिष्ट

ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध व्हाइट रिवर राफ्टिंग मानसून की दस्तक के बाद गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रोक दी गई है, अब २ महीने बाद राफ्टिंग के शौकीनों को एक बार फिर रिवर राफ्टिंग का मौका मिलेगा, तब तक करे इंतजार।

ऋषिकेश की गंगा में होने वाली वाइट रिवर राफ्टिंग पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखती है जिसके चलते हर कोई इस एडवेंचर खेल का दीवाना बनता जा रहा है आलम यह है कि 2022 के इस सीजन में लगभग 5 लाख से ज्यादा सैलानी ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठा चुके हैं , जिससे व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी है , राफ्टिंग और कैंपिंग व्यवसाय से जुड़े वैभव थपलियाल का कहना है कि इस बार के सीजन ने तीन सालों की मायूसी को एक झटके में दूर कर दिया । वही यशपाल चौहान का कहना है कि कोविड़ के तीन साल ने व्यवसाय पर गहरा असर डाला था , लग नही रहा था कि राफ्टिंग और कैंपिंग व्यवसाय इस से जल्द उभर पाएगा , लेकिन देश भर के सेलानियों ने हमारे व्यवसाय को तीन साल की निराशा से एक झटके में निकाल दिया । राफ्टिंग व्यवसाई द्रोण बिष्ट का कहना है कि हमने पर्यटकों के चेहरे पर रोमांच के साथ साथ एक मुस्कुराहट भी लाई है , पर्यटक राफ्टिंग करके दोबारा आने का वादा कर गए हैं जिस से आने वाले दिनों में व्यवसाय को और ज्यादा फायदा मिलेगा
हालांकि इस साल के सीजन में कुछ खट्टे अनुभव भी पर्यटकों और राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को उठाने पड़े हैं, ज्यादा तादात में पहुंचने वाले पर्यटको ने व्यवसाय से जुड़े लोगों और व्यवसाय से जुड़े लोगों ने पर्यटकों के साथ कई बार बदसलूकी भी की है, सीजन के अंतिम दिनों में मारपीट के वीडियो ने भी शर्मसार किया है , राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना है कि इस पूरे व्यवसाय को इंडिविजुअली राफ्टिंग व्यवसाई ही संभालते हैं सरकार इसमें सहयोग नहीं करती
राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि इस व्यवसाय को बिना किसी सरकारी मदद के यहां के नौजवानों ने खड़ा किया है सरकार को इस व्यवसाय की मदद और इंफ्रास्ट्रेकचर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने होगे , सिर्फ परमिट बांटने से कुछ नहीं होगा ।
अगर आप भी रिवर राफ्टिंग के शौकीन है और इस सीजन में राफ्टिंग का लुफ्त उठा नहीं पा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, गंगा का जल स्तर कम होते ही सितंबर में एक बार फिर राफ्टिंग शुरू हो जाएगी ।

Krishna Rawat

Journalist by profession, photography my passion Documentaries maker ,9 years experience in web media ,had internship with leading newspaper and national news channels, love my work BA(Hons) Mass Communication and Journalism from HNBGU Sringar Garhwal , MA Massa Communication and Journalism from OIMT Rishikesh

Related Articles

Back to top button
Translate »