नगर निगम चुनाव में भाजपा में बढत ,निर्दलीय भी मैदान मे

ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में आज नतीजे आने शुरू हो चुके हैं भाजपा के 6 और निर्दलीय 5,कांग्रेस का खाता भी नही खुला
ऋषिकेश-नगर निगम चुनाव के परिणाम आश्चर्य जनक सामने आ रहे हैं इस इस बार जहां भाजपा ने 6और निर्दलीयों ने 5 पार्षदों मैं विजय हासिल करी वहीं कांग्रेस अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है चुनाव परिणाम पर डालते हैं एक नजर
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में पहले राउंड में मेयर प्रत्याशी परिणाम जारी
बीजेपी _5 099 से आगे
निर्दलीय -2 171
कांग्रेस -2082
नगर निगम चुनाव में दूसरे राउंड में रामकुमार सेंगर वार्ड 17 विजयी
नगर निगम चुनाव में दूसरे राउंड में राजेश कुमार वार्ड 18 बीजेपी विजयी
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में दूसरे राउंड में वार्ड नंबर 4 से बीजेपी की पूजा नौटियाल विजयी
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में दूसरे राउंड में वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की प्रियंका यादव विजयी