योगी स्टाइल उत्तराखंड सरकार को पड़ी भारी, राहुल गांधी ने भी उठाया मुद्दा
वंतरा पर तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रशासन के गले की बनी फांस, जिलाधिकारी पौड़ी ने अवगत कराया की रिजॉर्ट पर कारवाही अवैध अतिक्रमण को गिराने के लिए की गई , पुलिस टीम पहले ही साक्ष्य इकट्ठा करके ले जा चुकी थी , रिसोर्ट पर जेसीबी की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और सरकार के लिए बनी मुसीबत वाहवाही की जगह मिली आलोचना
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
पौड़ी गढ़वाल, वंतरा रिजॉर्ट पर योगी स्टाइल में कारवाही करने की मांग सबसे पहले गंगापुर के लोगों ने उठाई उन्होंने कहा योगी के स्टाइल में इस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया जाए , बात अभी आगे ही निकली थी कि अचानक की रात के 1:30 बजे जेसीबी की आवाज ने सबको चौक दिया , और वंतरा रिजॉर्ट पर जेसीबी चलने का वीडियो सुबह तक हर मोबाइल पर वायरल होने लगा , स्थानीय मुकेश्वर की विधायक लगातार इस कार्रवाई में रात भर साथ रही, भाजपा को लगा कि लोगों की भावना के अनुरूप योगी स्टाइल में बुलडोजर चलाकर उनको वाहवाही मिलेगी , लेकिन अंकिता के शव मिलने के बाद और पोस्टमार्टम के समय जनता ने विपक्ष की आवाज में आवाज मिलाकर वंतरा पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को सबूत मिटाने का कार्य कहकर सारा मामला ही उलट दिया ।
कल केरल से राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाकर देशभर में अंकिता के इंसाफ की मांग को उठा दिया , मामला एक बार फिर नेशनल मीडिया सहित पूरे देश में गूंजने लगा , लगातार राज्य पर केंद्र का दबाव भी बढ़ता जा रहा है आनन-फानन में मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए और संभावना जताई जा रही है कि पूरे केस की रिपोर्ट आलाकमान को मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा स्पीकर दिल्ली में करेंगे
कैसे हुई कार्रवाई और किसने चलाया वनत्रा पर जेसीबी