उत्तराखंडटिहरीदुखददुर्घटनालेटेस्ट कवरेज

दर्द दे गया चंबा का लैंडस्लाइड

दुखद _मानसून का सीजन जाते-जाते दे गया एक परिवार को असीम दर्द, पहाड़ी मलबे में गाड़ी में दबे मिले दो महिलाएं और एक बच्ची

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

टिहरी 21अगस्त, पहाड़ों पर मानसून सीजन जाते-जाते भी कई दुख देता जा रहा है कुछ ऐसा ही हादसा टिहरी के चंबा शहर में हुआ है , जहां अचानक पहाड़ टूट कर नीचे से गुजर रही गाड़ियों के ऊपर आ गिरा जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए , गाड़ी के अंदर बैठी हुई दो महिलाएं और एक छोटी बच्ची का जीवन इस मलबे ने लील लिया है।

अब खबर विस्तार से नई टिहरी चंबा रोड पर चंबा थाने के पास बनी पार्किंग के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा आने के चलते एक गाड़ी में बैठी दो महिलाएं और एक बच्ची मलबे की चपेट में आ गई वहीं कुछ गाड़ियां और टू व्हीलर भी मलबे की चपेट में आ गए, जिसकी सूचना आसपास के इलाकों में तेजी से फैल गई ,सूचना मिलते ही  मौके पर एसडीआरएफ और डीएम टिहरी,एसएसपी सहित प्रशासन के कई लोग पहुंच गए, आनन-फानन में तुरंत ही संबंधित विभाग के साथ एसडीआरएफ ने मलवा हटाने का काम शुरू किया, स्थानीय प्रशासन ने जिसके बाद 5 मशीनों से मलबे को हटाने शुरू किया गया , मलबे में एक परिवार के दबे होने की सूचना मिल रही थी , प्रशासन नहीं जैसे तैसे करके एसडीआरएफ की मदद से दो महिलाओं और एक बच्चे  को मलबे से निकाला  और जिला अस्पताल भेजा गया ,चंबा के टैक्सी पार्किंग पर पहाड़ी से मलवा गिरने से तीन वाहन दब गए. इनमें में दो महिला व एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित का कहना है कि मलवा हटाने का काम अभी लगातार जारी है. तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है और ऐतिहात के तौर पर आसपास की लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button