उत्तरप्रदेशउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवलेटेस्ट कवरेज
घायलों का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे योगी आदित्यनाथ
परिजनों से मिलकर दिया मदद का पूरा भरोसा , एम्स में भर्ती अपनी मां सावित्री देवी का पूछा हाल चाल
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्रप्रयाग के घायलों का हाल जानने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचे और एम्स में घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टरों से सभी भर्ती हुए घायलों की तबियत के बारे में जाना और घायलों के परिजनों से बातचीत कर प्रदेश सरकार द्वारा हर मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही लगभग पौने दो घंटे करीब सीएम योगी ऋषिकेश एम्स मेंरहे और ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपनी माता सावित्री देवीसे मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । फिर सीएम योगी वापस लखनऊ के लिए निकल गए।