उत्तराखंडखेल जगतदेहरादून

विश्व साइकिल दिवस , ब्लू राइडर्स की पहल

साइकिल चलाओ शरीर को स्वस्थ रखें , ऋषिकेश के साइकिलिस्ट ग्रुप युवा में जगाई नहीं चेतना , बढ़ने लगा है युवाओं में साइकिल चलाने का क्रेज

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश द्वारा, विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉo आर.के. गुप्ता, रेड राइडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला व ब्ल्यू राईडर्स के अध्यक्ष ज्योति शर्मा व संरक्षक शैलेन्द्र बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सुबह 6:00 बजे, कोयल घाटी से रैली को रवाना किया, और डॉ गुप्ता ने सभी राइडर्स को विश्व साइकिल दिवस की बधाई दी

 

इस अवसर पर ब्लू राइडर्स एवं रेड राइडर्स के सदस्यों ने मिलकर विश्व साइकिल दिवस की चौथी वर्षगांठ पर रैली व वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया कि इस सावन में हम लोग मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे, ताकि पर्यावरण शुद्ध हो*

*रेड राइडर्स संरक्षक जयेंद्र रमोला ने कहा कि स्वस्थ जीवन व शुद्ध पर्यावरण के लिए साइकिल को बढ़ावा देना होगा, साइकिल जहां आमजन की सवारी है, वही साइकिल पर्यावरण हितेषी वाहन भी हैं*

*ब्लू राइडर्स अध्यक्ष/प्रबंधक ज्योति शर्मा एवं शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि करोना के समय साइकिल घर पहुंचाने का जहां एक मात्र साधन बना, आज वही वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इसका उपयोग बहुत जरूरी है*

*ब्लू राइडर प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि आज साइकिल राइडर्स ने ऋषिकेश से चीला तक साइकिल चलाकर व बीन नदी के समीप बृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया व साथ बताया कि अन्य राज्यों की तरह हमारी सरकार को भी सुरक्षित साइकिल लेन का निर्माण करना चाहिए, ताकि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो, इस संबंध में रेड राइडर्स एवं ब्लू राइडर्स शीघ्र माo मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करेंगे*!
*रैली के संयोजक – अब्दुल रहमान, संजय शर्मा जी की देखरेख में रैली संपन्न हुई*!

*इस मौके पर साईकिल राइडर अध्यक्ष दीपक नेगी, नीरज शर्मा, कुलदीप असवाल , विजेंद्र रतूड़ी, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, पंकज ब्रेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, चंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, मुकेश कृषाली, राजीव लखेरा, शैलेन्द्र भण्डारी, बूटा सिंह, सुभाष नेगी, बिट्टू राणा, अवनीष शाह, मंयक शाह, विनायक सूद, पंकज अरोड़ा, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, साहिल जुगलान, आयुष कंडवाल, मोनू गांवड़ी, यशोदा बिष्ट, विकास अग्रवाल, विमल रावत, कृतार्थ कृषाली, आशु व्यास, नागेंद्र सिंह, मुन्ना गुप्ता आदि भारी संख्या में राइडर उपस्थित थे ।

Krishna Rawat

Journalist by profession, photography my passion Documentaries maker ,9 years experience in web media ,had internship with leading newspaper and national news channels, love my work BA(Hons) Mass Communication and Journalism from HNBGU Sringar Garhwal , MA Massa Communication and Journalism from OIMT Rishikesh

Related Articles

Back to top button
Translate »