उत्तराखंडऋषिकेशपर्यटनप्रशासन

त्रिवेणी संगम पर समय-सीमा में पूरे हो काम

शहरी विकास मंत्री ने देहरादून जिला प्रशासन के साथ जी 20 के कार्यों का किया निरीक्षण , जी 20 के लिए किए जा रहे काम हो स्थाई

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,नरेंद्रनगर में जून में प्रस्तावित जी 20की अंतिम बैठक के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, शहरी विकास मंत्री ने त्रिवेणी संगम के सौंदर्य करण और अतिक्रमण को समय सीमा में पूरा करने के आदेश , काम में गुणवत्ता का ख्याल रखें अधिकारी ,जून के अंतिम सप्ताह में ऋषिकेश में g20 सम्मिट की तीसरी और आखिरी बैठक होने जा रही है जिसके लिए तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो गई है, इस बार गंगा आरती के लिए विदेशी मेहमानों को ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर लाया जाएगा जिसके तैयारी अंतिम चरण में है, उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, गंगा घाट पर फैले अतिक्रमण और सौंदर्यीकरण को समय सीमा पूरा किया जाय और कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए ।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देश दिए की कानून व्यवस्था में सुधार करते हुए सप्ताह अंत में पुलिस फोर्स बढ़ाई जाए, ताकि सड़को पर जाम की स्थिति और अराजकता से बचा जा सके। उन्होंने कार्य में लापरवाही किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव शहरी विकास डॉ विनय शंकर पांडे, सचिव प्रशासन विनोद कुमार सुमन, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया,अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, प्रभारी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश तनवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र कुमार, निवेशक ग्रामीण विकास अभिकरण प्रदीप पांडे सहित विद्युत, सिंचाई, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
टीन शेड से लैस होगा आरती स्थल
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक के तुरंत बाद त्रिवेणी घाट में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि त्रिवेणी घाट में गंगा स्थल पूरी तरह टिन शेड किया जाय। इससे जी-20 कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा।

चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
ऋषिकेश। डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि घाट पर आने वाले पर्यटकों के लिए चेंजिंग रूम की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए उन्होंने एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया को चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। आरती स्थल के सामने टापू पर लगेगी ग्रीन ग्रास, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गंगा आरती स्थल के ठीक सामने टापू पर ग्रीन ग्रास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे घाट की सुंदरता में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button