उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

कौन बनेगा ऋषिकेश नगर निगम का सरताज,4 प्रत्याशी मैदान में

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, नगर निगम की लड़ाई अब तेज हो गई है राष्ट्रीय दलों के साथ रीजनल पार्टी के साथ एक निर्दलीय मैदान में है, चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार जोर पकड़ने लग जाएगा

एक नजर _

ऋषिकेश नगर निगम मेयर प्रत्याशियों पर

ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में चार प्रत्याशी

बीजेपी से शंभू पासवान, कांग्रेस से दीपक जाटव, यूकेडी से महेंद्र सिंह और निर्दलीय दिनेश मास्टर मैंदान में

गौरतलाप है कि ऋषिकेश नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, नाम वापसी  के दिन निर्दलीय सूरत सिंह कोहली, प्रियंका और प्रेमनाथ ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं वार्डो में किस्मत आजमाने उतरे 14 प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर वार्डो में प्रत्याशियों की मुसीबत कम की है।

अब निगम के सरताज बनने की लड़ाई शुरू हो गई है चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रचार अभियान तेज होगा और लड़ाई में ताकत धनबल और पार्टियों का दौर शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button