Chandra Grahan 2022 November Timings In India: साल 2022 का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को यानी आज शुरू हो गया है. यह इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है. इसके बाद अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण साल 2025 में लगेगा. इन तीन सालों के दौरान आंशिक चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. 8 नवंबर 2022 को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. हालांकि, भारत में साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में दिखाई देने के चलते यहां सूतक काल भी मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 8 बजकर 20 मिनट से शुरू हो चुका है और शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा.
Krishna Rawat
Journalist by profession, photography my passion Documentaries maker ,9 years experience in web media ,had internship with leading newspaper and national news channels, love my work BA(Hons) Mass Communication and Journalism from HNBGU Sringar Garhwal , MA Massa Communication and Journalism from OIMT Rishikesh
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close