यह कैसा पर्यटन , बीच गंगा में दे दना दन दन
वीडियो रिपोर्ट_ गंगा में रिवर राफ्टिंग के लिए उमरा जनसैलाब , बीते दिनों की घटना से पर्यटकों में नाराजगी_ गंगा में रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों से उलझे थे राफ्टिंग गाइड , आपस में चले चप्पू
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , पर्यटन नगरी के रूप में पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा ऋषिकेश , कुछ असामाजिक तत्वों के चलते पर्यटन के भविष्य का खतरा बनता जा रहा है पर्यटक के रूप में आने वाले हुड़दंगई छोटे शहरों में आकर अपने को तुर्रम खान समझने लगते हैं , लेकिन इसका खामियाजा कब उठाना पड़ जाए यह पर्यटकों को भी पता नहीं होता ।
बीते कुछ दिन पहले गंगा में रिवर राफ्टिंग के दौरान हरियाणा के पर्यटक और राफ्टिंग गाइड में बीच गंगा में गाली गलौज के चलते हैं मारपीट शुरू हो गई दोनों तरफ से जमकर राफ्टिंग चलाने वाले चप्पू चलने लगे अभी यह विस्तार से यह एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट …
विडियो देखने के लिए क्लिक करें
अब खबर विस्तार से _
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं लेकिन राफ्टिंग के दौरान रोज ही कुछ ना कुछ होता रहता है ताजा मामला राफ्टिंग के दौरान मारपीट का है जिसमें राफ्टिंग संचालक और पर्यटक आपस में भिड़ गए जिसके बाद एक दूसरे पर राफ्टिंग करने वाले चप्पू से वार करने लगे आप भी देखिए कैसे हरियाणा से आए पर्यटक बीच गंगा में राफ्टिंग वालों से भिड़े , हालांकि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत नहीं करी लेकिन यह घटना एक बार फिर गंगा में रिवर राफ्टिंग पर सवालिया निशान लगा रही है