अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम पर क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री
अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से उत्तराखंड में लगातार है उस वीआईपी का नाम का खुलासा करने की मांग उठ रही है, आज संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पूरे प्रकरण पर सरकार की ओर से सफाई दी ,क्या कहा सुने और देखे
रिर्पोट _ एडवोकेट अमित डंगवाल
देहरादून , अंकिता हत्याकांड में विधानसभा में लगातार विपक्ष के निशाने पर सत्ता पक्ष बना हुआ है , सत्र के दौरान कांग्रेसी और विपक्षी नेता लगातार सरकार से मांग कर रहे है कि अंकिता हत्याकांड में लगातार सबूतों से छेड़छाड़ कर रही है साथ ही किस वीआईपी को अंकिता भंडारी को स्पेशल सर्विस देने के नाम पर फोर्स किया जा रहा था सरकार लगातार उस वीआईपी का नाम छुपा रही है , ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने भी सरकार से वीआईपी के नाम का खुलासा करने की बात कही है।
अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से उत्तराखंड में लगातार उस वीआईपी का नाम का खुलासा करने की मांग उठ रही है, आज संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पूरे प्रकरण पर सरकार की ओर से सफाई देते हुए कहा कि विधानसभा में लगातार वीआईपी के नाम का खुलासा करने की बात हो रही है , हमारे मित्र लगातार इस बारे में पूछ रहे हैं ,होटल और रिसॉर्ट की भाषा में जैसा कि वहां के स्टाफ ने भी बताया है कि प्रेसिडेंशल सूट को वीआईपी रूम के नाम से बोला जाता है और जो भी व्यक्ति उस में रुकता है उसे वीआईपी गेस्ट कहा जाता है इस पूरे प्रकरण में बुकिंग में वीआईपी व्यक्ति की कोई भी जानकारी नहीं आई है मंत्री जी के पूरे बयान को सुनने के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करे..
विडियो देखने के लिए क्लिक करें…