उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

हैली सेवा से ले मजा कुमाऊ दर्शन का

7 जून से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , अगर आप भी कुमाऊ दर्शन की सोच रहे है तो ये खबर आप के काम की है, गर्मियों की छुट्टी लेकिन ट्रैफिक और गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ सामना,ऐसे में कैसे घूमने का मन बने, तो आप जो जाए तैयार कुमाऊ के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाने के लिए क्योंकि अब हेली सेवा से मुंस्यारी पिथौरागढ़ और चंपावत भी जुड़ गए हैं ।

हेरिटेज सर्विस के जीएम मनीष भंडारी ने जानकारी दी है कि 07 जून से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा पुनः चालू हो जाएगी।7 से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चालू रहेगी। साथ ही 21 जून से पुनः रोज चालू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button