उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

नरेंद्र नगर में जुटेंगे वीवीआईपी

गृह मंत्री अमित शाह नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद संगठन और सरकार के काम काज की भी करेंगे समीक्षा

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून, आगामी दिन उत्तराखंड के लिए काफी गहमा गहमी वाले रहने वाले हैं , चार राज्यों के सीएम , मुख्य सचिव और साथ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के एक होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं, कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल जी-20 के बाद एक बड़ी बैठक के लिए नरेंद्र नगर को चुने जाने पर काफी उत्साहित हैं और इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि नरेंद्र नागर ने पहले विश्व भर में G 20 से अपनी एक अलग पहचान बनाई है अब तेजी के साथ कांफेंस और मीटिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी नरेंद्र नगर अपनी विशेष पहचान बनाता जा रहा है अब खबर विस्तार से…..

केंद्रीयगृह मंत्री  अमित शाह 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं, टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को बैठक का न्योता दिया गया है, चारों राज्यों के मुख्यमंत्री 18 नए एजेंडों पर चर्चा और 18 पुराने एजेंडों की समीक्षा करेंगे।

अमित शाह देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय भी पहुंचेंगे और यहां वह पदाधिकारी और मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे , जिसे आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसके बाद अमित शाह वापस दिल्ली के लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे।

 

Related Articles

Back to top button