रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अब वीआईपी दर्शन के लिए भी शुल्क लगाने के लिए तैयार है जिसके लिए बीकेटीसी कीबोर्ड मीटिंग में फैसला लिया है अब वीआईपी दर्शन के लिए देना होगा मात्र ₹300 का शुल्क यह व्यवस्था बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में लागू होगी हालांकि इस नई व्यवस्था से वीआईपी दर्शन के नाम पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना बन जाएगी क्योंकि लगातार हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ धाम लोगों का पहुंचना जारी रहता है जिन्हें दर्शन करा कर हेलीकॉप्टर कंपनियां जल्द वापस छोड़ देती है अब हेलीकॉप्टर सेवा से पहुंचने वालों को भी मंदिर समिति को ₹300 शुल्क देना होगा
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजय अजय के अनुसार वीआईपी दर्शन बीकेटीसी के कर्मचारी कराएंगे समिति के लोग ही प्रसाद की जिम्मेदारी भी संभालगे साथ ही कोई भी वेतन धारी और कर्मचारी श्रद्धालुओं से दान स्वीकार नहीं करेगा श्रद्धालुओं के लिए दान पात्र में दान डालने की सुविधा रहेगी