रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, आंवला न्यूज के साथी योगेश डिमरी के इंसाफ के लिए जन जागरूकता ने सोशल मीडिया के असर को दिखा दिया है, राज्य के दो बड़े नेता जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री निशंक और गणेश गोदियाल ने एम्स पहुंच कर इस आंदोलन को समर्थन दिया है नतीजा सब के सामने है जिस पुलिस प्रशासन ने अब तक करवाही नही की थी अब दोषी गिरफ्त में है। हालांकि अभी लड़ाई ओर आगे है…
SSP देहरादून बोले-ऋषिकेश में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी..
देहरादून: पत्रकार योगेश डिमरी पर लाठी डंडों व बेसबॉल से जानलेवा हमला करने के आरोपी शराब माफियां सुनील कुमार उर्फ गंजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..वही पुलिस ने इस मामलें में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए ऋषिकेश इलाकें में शराब तस्करी में लिप्त अन्य माफियाओं की कुंडलियां तैयार कर शिकंजा करने की तैयारी कर ली है..

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही ऋषिकेश में सक्रिय शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी.
पुलिस के अनुसार 01 सितंबर 2024 को इन्दिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी व उनके साथियो के साथ मारपीट की घटना घटित होने के साथ ही योगेश डिमरी के एम्स अस्पताल में भर्ती होने सूचना ऋषिकेश पुलिस को प्राप्त हुई.ऐसे में इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा योगेश डिमरी व उनके परिचितों से सम्पर्क कर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई.इसके बाद घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पीड़ितपक्ष को तहरीर देने के लिए अवगत कराया गया..इसी क्रम में सोमवार 02 सितंबर 2024 की सुबह: वादी संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी निवासी:14 बीघा-जनपद टिहरी गडवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी गई..तहरीर में बताया गया कि आरोपी सुनील गंजा द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया.इस मारपीट में योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी. लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर धारा:109 (1)/ 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके तत्काल बाद घटना शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी: गली नं-02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश को गिरफ्तार किया।