UNCATEGORIZED
टिहरी के चंबा में भूस्खलन, चपेट में आए वाहन
बिग ब्रेकिंग_ चंबा में हुआ भूस्खलन , रोड बाधित मालवे की चपेट में आए वहां चार लोगों के दबे होने की आशंका, एसडीआरएफ के जवान मलवे में खोज रहे हैं दबे लोगों को
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
टिहरी, टिहरी के चंबा क्षेत्र में चंबा थाने के पास पूरा पहाड़ भरभरा कर सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में वाहन भी आए हालांकि प्रारंभिक सूचना के आधार पर चार लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गया है और मलबे में दबे लोगों की खोजबीन में जारी है
गौरतलब है कि बारिश के बाद लगातार हर तरफ से खतरनाक तस्वीरें सामने आ रहे हैं चंबा में मुख्य सड़क पर पूरा का पूरा पहाड़ नीचे आ गया है जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है हालांकि मौके पर प्रशासन पहुंच गया है और एसडीआरएफ मलबे में दबे लोगों की खोजबीन में जुट गई