उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादून

बसंत महोत्सव की शुरुवात

ऋषिकेश में बसंत उत्सव 2023 का रंगारंग आगाज,बालिका दिवस को समर्पित रहा बसंतोसव का पहला दिन बालिकाओं ने मंच पर बिखेरे जलवे

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , बालिका दिवस को समर्पित रहा बसंतोसव का पहला दिन बालिकाओं ने मंच पर  बिखेरे जलवे ,ऋषिकेश के प्राचीन भारत मंदिर प्रांगण में बसंत उत्सव 2023 का रंगारंग आगाज हो गया है बालिका दिवस के अवसर पर बसंत उत्सव का पहला दिन बालिका दिवस को समर्पित रहा ,जिसमे विभिन्न स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया और यहां की बालिकाओं ने मंच पर अपने जलवे बिखेरे

, गौरतलब है कि भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुवात देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने के साथ शुरू हुई , महिलाओं को उनके अधिकार लिंग भेद और समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए नेशनल गर्ल्स डे की शुरुआत 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा भारतीय समाज में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी।

ऋषिकेश में बसंत उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमे शिरकत करने के लिए गढ़वाल छेत्र से लोग ऋषिकेश आते है और यहां मेले और भगवान भरत के  दर्शन का आनंद लेते हैं बसंत उत्सव का आगाज ध्वजा रोहन के साथ हुआ , इस अवसर ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई ने दीप जलाकर कार्यकर्म का शुभारंभ किया और सभी को बालिका दिवस की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार  पूरी तरह से गिरते लिंग भेद ग्राफ को रोकने का प्रयास कर रही है और अब हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं जिसके परिणाम आगे चलकर और अच्छे देखने को मिलेंगे , देश में सख्त कानून को लागू करके समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर किया गया है साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सरकार की कड़ी नजर बनी हुई है जिससे लड़कियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है और जो लड़के और लड़की के रेशों में असमानता आई थी वह धीरे-धीरे खत्म होने लगी है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को भी जाता है ।
बसंत ऋतु का आगाज अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा और बालिकाएं समाज में अपना विशेष स्थान बना कर जीवन में आगे बढ़ेगी ।

Related Articles

Back to top button