आज होगी उत्तराखंड के विधायको की बल्ले बल्ले,आज टेबल होगा विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी विधेयक
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
गैरसैंण , कल से शुरू हुए विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का फायदे भरा दिन होने जा रहा है, क्योंकि मामला वेतन वृद्धि का है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे का समर्थन करते हुए नजर आएंगे , विधानसभा सदन में कोहरे और ठंड के बीच गहमागहमी और हलचल बड़ी हुई है , आज का दिन किस तरह की हलचल से भरा होगा आइए जानते हैं विस्तार से….
विधानसभा सेशन का आज दूसरा दिन है। आज सदन के पटल पर अनुपूरक बजट के साथ ही कैग रिपोर्ट टेबिल की जाएगी। 8 विधेयक भी पेश किए जायेंगे। जिसमे जेलों में सुधार विधेयक, विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी विधेयक भी शामिल है।
कितना होगा उत्तराखंड का मानसून सत्र का अनुपूरक बजट…
मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार करीब 5000 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक (supplementary) बजट सदन के पटल पर रखेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इस इस बजट भाषण को पढ़ेंगे। हालांकि यह बजट साइकिल 4:00 बजे पेश किया जाएगा। उससे पहले सदन के भीतर प्रश्न काल होगा व विधेयकों को पेश किया जाएगा।
आज टेबल होगा विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी विधेयक…
70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों को अब प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में लगभग चार लाख रुपये मिल सकते हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए तदर्थ समिति ने विधायकों के वेतन-भत्तों के साथ ही उनके वैयक्तिक सहायक के वेतन में वृद्धि की संस्तुति की है।अभी तक विधायकों काे वेतन भत्ते के रूप में प्रतिमाह लगभग 2.90 लाख रुपये मिलते हैं। अब यह सदन पर निर्भर करेगा कि वह तदर्थ समिति की संस्तुतियों को किस सीमा तक स्वीकार करता है।
विधायकों की सेवा शर्तों पर विचार के लिए समिति हुई थी गठित …..
पांचवी विधानसभा का गठन होने के बाद गत वर्ष विधायकों की सदन एवं निर्वाचन क्षेत्र, सेवा शर्ताें पर विचार के लिए विधायक प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में तदर्थ समिति गठित की गई थी। समिति ने सभी पहलुओं पर विमर्श के बाद अपना प्रथम प्रतिवेदन सौंपा, जिसे सरकार ने बुधवार को मानसून सत्र के पहले सदन में प्रस्तुत किया। विधायकों के वेतन में 20 हजार बढ़ोतरी की सिफारिश यद्यपि, इसमें क्या-क्या संस्तुतियां की गई हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायकों के वेतन में लगभग 20 हजार की वृद्धि की सिफारिश की गई है। इसके अलावा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र के भत्तों में ठीकठाक बढ़ोतरी की संस्तुति की गई है।